Maa Durga's Navratra Puja is popular all over in the country. This year, Chaitra Navratra's Mahayog will shower good health and wealth to devotees. Navratri is been celebrated for 9 days but, this year it will celebrated for 8 days and this is the reason we are here to tell you the benefits of Navratri and how positively it will effect your life.
मां शक्ति को समर्पित पर्व है नवरात्र...अबकी बार चैत्र नवरात्र में विशेष यह है कि लगातार चौथे वर्ष चैत्र नवरात्र 8 दिन की होगी, क्योंकि अष्टमी-नवमी तिथि एक साथ है। बीते कुछ वर्षों की भांति इस बार भी तिथि के फेर से अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन पड़ रही है। नवरात्रि की शुरुआत प्रतिपदा को सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी और मां के इन खास दिनों में इस विशेष मुहूर्त में पूजा अर्चना करने के कारण जीवन में सुख समृद्धि आएगी ।